आज बिलासपुर में संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने आपातकालीन विभाग, एम.आर.डी., आयुष्मान कार्ड शाखा और विभिन्न वार्डों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाओं और दवा वितरण प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। मरीजों ने इलाज और भोजन की गुणवत्ता को संतोषजनक बताया।
रेडियोलॉजी विभाग में एक्स-रे, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 35-40 सीटी स्कैन, 210 एक्स-रे और 10-12 एमआरआई किए जा रहे हैं।
संभागायुक्त ने दंतरोग विभाग में स्टाफ और उपकरणों की कमी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नियमित उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया।
अस्पताल के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह ने जानकारी दी कि सिम्स अस्पताल में कुल 830 बेड संचालित हैं, जहां प्रतिदिन करीब 2000 मरीज ओपीडी में आते हैं।
संभागायुक्त ने अस्पताल प्रबंधन की तारीफ करते हुए इसे और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों की संतुष्टि को प्राथमिकता देने और स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया।