बिलासपुर: फ्लोरा मैक्स नामक कंपनी ने ग्रामीण महिलाओं को अधिक मुनाफे का लालच देकर 30-30 हजार रुपये निवेश कराए। शुरुआती कुछ महीनों तक महिलाओं को मुनाफा दिया गया, लेकिन अब न तो उन्हें लाभ मिल रहा है और न ही उनकी जमा राशि लौटाई जा रही है।
इस ठगी का शिकार अधिकतर ग्रामीण महिलाएं हैं, जिन्होंने बैंक से कर्ज लेकर रकम निवेश की थी। अब कंपनी के पैसे न लौटाने के कारण महिलाएं बैंक की किस्त चुकाने में असमर्थ हैं, और बैंक कर्मचारी उन पर लगातार दबाव बना रहे हैं।
परेशान महिलाओं ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने बताया कि कंपनी के संचालक अखिलेश सिंह और टॉप 10 लीडर सरिता वैष्णव ने प्रधानमंत्री महिला रोजगार योजना का हवाला देकर उन्हें अधिक लाभ का प्रलोभन दिया था। हर महिला से 30,000 रुपये जमा कराने के बदले हर महीने 2,700 रुपये देने का वादा किया गया था।
महिलाओं का आरोप है कि अखिलेश सिंह ने अब पैसे देने से साफ इनकार कर दिया है और सरिता वैष्णव भी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही हैं। इस मामले में प्रभावित महिलाओं ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि फ्लोरा मैक्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनकी जमा रकम वापस दिलाई जाए।
महिलाओं का कहना है कि यह ठगी उनके जीवन में गंभीर आर्थिक संकट लेकर आई है, और अब वे कर्ज की किस्तें चुकाने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
महिलाओं ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।