छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में जीते पदक, बढ़ाया राज्य का मान
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर इनडोर स्टेडियम में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित 12वीं सब-जूनियर और जूनियर राष्ट्रीय पेंचाक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। राज्य की 25 सदस्यीय टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए 1 स्वर्ण, 4 रजत, और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन:
स्वर्ण पदक: कुं. अनन्या यादव (बिलासपुर)
रजत पदक:
कुं. अल्फिशा शेख (बिलासपुर)
शेख अब्दुल कबीर (बिलासपुर)
कुं. यशस्वी सिंह (बस्तर)
कुं. एंजल साहू (बस्तर)
कांस्य पदक:
कुं. आरना यदु (रायपुर)
सर्वाज्ञा गर्ग (रायपुर)
दल की विशेषताएं:
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व 21 खिलाड़ियों और 4 अधिकारियों ने किया। दल प्रबंधक शेख समीर, पुरुष कोच अभिषेक देवांगन, महिला कोच लिनिमा साहू, और मैनेजर कैलाश यदु ने टीम का नेतृत्व किया। टीम के साथ राष्ट्रीय रेफरी ममता पांडे भी शामिल थीं।
पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर प्रदर्शन:
पिछले साल बिहार में हुई 11वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को केवल एक कांस्य पदक ही मिल पाया था। इस साल की मेहनत और तैयारी ने इस बार शानदार प्रदर्शन का आधार तैयार किया।
खिलाड़ियों को मिली बधाई:
खिलाड़ियों की इस सफलता पर कई खेल और सामाजिक संगठनों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में श्री रविंद्र सिंह (पूर्व सदस्य, योग आयोग), श. अमरनाथ सिंह (खेल सचिव, बिलासपुर रेल मंडल), आशीष गोयल (अध्यक्ष, पैरा जूडो संघ), मनीष बाग (वरिष्ठ मार्शल आर्ट मास्टर) और अन्य प्रमुख हस्तियां शामिल थीं।
टीम मैनेजर कैलाश यदु ने बताया कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और कोच की रणनीति का परिणाम है। छत्तीसगढ़ का यह प्रदर्शन भविष्य के लिए एक प्रेरणा है।